बीजेपी से नाराजगी नहीं ,सीएम योगी का किया धन्यवाद
खत्म हुआ सस्पेंस, अपर्णा यादव का बदला मन, संभाली अपनी नई जिम्मेदारी
लंबी चुप्पी के बाद बोलीं अपर्णा, नाराजगी को लेकर दी सफाई
कद के मुताबिक पद नहीं मिलने को लेकर नाराजगी की चर्चाओं के बीच भाजपा नेत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को उप्र राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाल लिया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी के साथ आयोग पहुंची अपर्णा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी की चर्चाओं पर सफाई भी दी। इस दौरान अपर्णा यादव के साथ ब्रजेश पाठक की पत्नी वहां मौजूद रहीं. नाराजगी की खबरों के साथ ही फिर से समाजवादी पार्टी और परिवार के साथ जाने पर उन्होंने जवाब दिया, उसके फिर से कई मायने निकाले जाने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं। संगठन और सरकार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। कार्यभार में हुई देरी पर अपर्णा ने कहा कि वह सही समय की प्रतीक्षा कर रही थी, आज राधाष्टमी है, इसलिए उन्होंने आज के दिन ही कार्यभार ग्रहण करने का फैसला किया था।
बता दें कि सरकार ने 3 सितंबर को ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और अपर्णा समेत दो उपाध्यक्षों को नियुक्त किया था। अध्यक्ष बबीता चौहना और दूसरी उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया था, लेकिन अपर्णा ने पद नहीं संभाला तो उनकी नाराजगी की चर्चाएं शुरू हो गई थी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अपर्णा ने खुद की नाराजगी की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी कुछ बातों को रखी थी।
अपर्णा यादव ने आगे कहा कि वह नई जिम्मेदारी से खुश हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने के लिए तैयार हैं. वहीं, बीजेपी से नाराजगी की खबरों को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, अब तक महिलाओं के मुद्दे पर जमीन पर काम करती रही हूं और अब फुल टाइम काम करूंगी.
सीएम योगी से मुलाकात को लेकर मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि मैं सीएम के साथ-साथ पीएम मोदी और उनकी नीतियों और महिलाओं के लिए किए गए कामों की भी सराहना करती हूं. यह ऐसा काम है, जोकि मेरे दिल के करीब है और मैं इसको लेकर पार्टी द्वारा दिखाए गए विश्वास के लिए आभारी हूं. मुझे पूरे परिवार का का आशीर्वाद मिला है..
सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात और फिर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में आश्वासन मिलने बाद अपर्णा राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हुई हैं.
अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि शुरुआत में उन्हें बीजेपी परिवार में एकलव्य जैसा महसूस होता था, लेकिन अब (इस जिम्मेदारी के साथ) वह अर्जुन की तरह काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार, संगठन और अपनी पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी.
वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2022 में विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने पर बीजेपी से नाराज हैं, तो इस पर अपर्णा यादव ने कहा- जब आप एक परिवार में होते हैं, तो सभी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि कोई परेशान या नाराज है.