उत्तराखंड में महिला मंत्री के “पति” को दूसरी महिला ने दस्तावेजों में बनाया अपना पति
मंत्री रेखा आर्या ने लगाया 7 लाख के गहने चुराने का आरोप,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
मंत्री के पति “पप्पू गिरधारी” की महिला मैनजर ने “पति” के जगह लिखा गिरधारी का नाम
बरेली। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास खाद्य मामलों की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि “कल्पना मिश्रा” उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय उनका और उनके पति गिरधारी लाल पप्पू साहू के नाम और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
उनके नाम का दबदबा बनाकर करते हैं जनता में वसूली, दिखाते हैं भाई
मंत्री रेखा आर्या का आरोप है कि आरोपी फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही और जनता में दबदबा बना रहे हैं। उन्होंने अपनी क्रेटा कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगा रखी है, जिससे लोगों में भय दिखाकर अवैध पैसा वसूल सकें। इसके अलावा, मंत्री रेखा आर्या ने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी ने उनके 7 लाख रुपए और एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी चोरी कर ली है। उन्होंने पुलिस से दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उत्तराखंड की मंत्री ने आईजी से की शिकायत दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने इस पूरे मामले की शिकायत आईजी रेंज डॉक्टर राकेश सिंह से की। आईजी के आदेश पर थाना बारादरी में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला और उसके मौसा के खिलाफ बारादरी थाने में बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें अपने पद और नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। उन्होंने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं, ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम और पद का दुरुपयोग न कर सके।
बरेली। धोखाधड़ी और चोरी की आरोपी बताई जा रही कल्पना काफी समय से उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के परिवार की करीबी है। मंत्री व उनके पति पप्पू गिरधारी के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मौजूद कल्पना के फोटो व वीडियो इसका प्रमाण हैं।
बताया जाता हैं की कल्पना मूल रूप से,आगरा की निवासी हैं ,लेकिन उनके पिता बरेली में किसी कम्पनी में काम किया करते थे ,इसके चलते उनकी पढ़ाई लिखाई बरेली में हुई ,
पुलिस की पूछताछ में कल्पना ने खुद को पप्पू गिरधारी की कंस्ट्रक्शन कंपनी की मैनेजर बताते हुए कहा कि वह घर में परिवार के सदस्य की तरह बताया है। कल्पना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पप्पू गिरधारी और उनके बेटे के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं। कई तस्वीरों में कल्पना पप्पू गिरधारी और पुलिस के साथ बैठकों में भी देखी गई है।
कल्पना पर आरोप है कि उसने आधार कार्ड और पासपोर्ट पर उनके पति पप्पू गिरधारी का नाम लिखवा रखा है, जबकि पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कल्पना ने पप्पू गिरधारी के नाम का इस्तेमाल कैसे कर लिया, यह चर्चा का विषय है।
लेकिन सवाल यहां तक तो ठीक था ,पता लिखना तो ठीक हैं ,लेकिन पप्पू गिरधारी को पति लिखना की बात गले नहीं उतर रही हैं,
साधु-संतों के साथ भी कल्पना के फोटो वायरल हो रहे हैं। कल्पना उनके संपर्क में कैसे आई, यह भी सवाल उठ रहा है। कल्पना इतने दिनों तक रेखा आर्य के पद का दुरुपयोग किसके संरक्षण में करती रही, यह भी जांच का विषय है। बारादरी पुलिस कल्पना और उसके मौसा की कुंडली खंगाल रही है।
चर्चा में रहता है गिरधारी का नाम ः भाजपा नेता पप्पू गिरधारी का नाम अक्सर चर्चा में रहता है। पिछले दिनों पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड में राजीव राना पक्ष ने उनकी शह पर कार्रवाई का आरोप लगाया था। हालांकि, पप्पू गिरधारी ने खुद को लंबे समय से उत्तराखंड में सक्रिय बताकर इस कांड से पल्ला झाड़ लिया था।
पप्पू गिरधारी के परिवार के सदस्यों पर भी अक्सर आरोप लगते रहे हैं। अब कल्पना मिश्रा पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक बार फिर से शहर में उनके नाम की चर्चा है।