10 माह की बच्ची के मुख्य आरोपी को हथूनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कालूखेड़ा पुलिस को सोपा,
10 माह की बच्ची को 8 दिन बाद कुए से किया दस्तीयाब,
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कालूखेड़ा से बच्ची के अपहरण के मामले में एक लाख का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी दशरथ पिता रामलाल भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालूखेड़ा को गिरफ्तार किया है, वही बच्ची के अपहरण में आरोपी के द्वारा बताये गए अपने ही खेत के पास कुए से बच्ची को कुए में फेक दिया था जिसमे उसकी मौत हो गयी थी ओर आरोपी फरार हो गया था वही आरोपी ने बताया तो कालूखेड़ा पुलिस ने गोताखोर की मदद से पानी से भरे कुए के अंदर से बच्ची को दस्तीयाब कर लिया गया है, वही मामले में बताया जा रहा की आरोपित को पकड़ने मैं राजस्थान के हथूनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा की रही अहम भूमिका वही मौके पर जावरा CSP दुर्गेश आर्मो सहित कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चोगड़, सहित जावरा पुलिस भी मौजूद रही ओर आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है ।