ओवैसी ने संसद में शपथ लेते ही छिड़ गया बवाल
संसद में बोलै कुछ ऐसा की हो गया घमाशान
ऐसे क्या बोले ओवैसी जो होने लगा विरोध
कुछ दिनों पहले ही लोकसभा का चुनाव हुआ और नतीजे भी आ चुके हैं जैसा की हमने देखा की बीजेपी फिर से सरकार बना चुकी है, उसी को देखते हुए रोज कोई न कोई खबरें सामने आती रहती हैं ,
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है, पिछले दो दिनों की कार्यवाही में निर्वाचित सांसदों ने सदन के सदस्यता की शपथ ली. साथ ही साथ लोकसभा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया, शपथ लेने वाले सांसदों में पीएम मोदी, डिंपल यादव, चंद्र सेखर आज़ाद , कंगना रनौत, और भी कई सांसद शामिल हैं, इनमे एक नाम है ऐआइएमआइएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का ,वो भी संसद में सपथ लेने वालों में शामिल है,. लेकिन आप सोच रहे होंगे की ओवैसी पर इतना जोर क्यों दे रहे है, तो आपको बता दें की की ओवैसी सपथ लेने के बाद से चर्चाओं में बने हुए इतना ही नहीं खबर तो ये भी है की उन पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी ,,
अब सवाल ये की ओवैसी ने ऐसा क्या किया जो कार्यवाही तक नौबत आ पहुंची,, ये जानने से पहले जरा नजर डालते हैं संसद में ली गयी ओवैसी की सपथ पर ,
जी हाँ जैसे की अपने सुना ,, जय फिलिस्तीन शपथ के बाद ये नारा दिया ओवैसी ने वो भी संसद में ,, जिसके बाद संसद में बवाल छिड़ गया , फिलिस्तीन को लेकर ओवैसी के नारे के बाद राजनीति गरमा गई है अब सवाल उठता है कि यह नारा लगाने के बाद क्या ओवैसी को दोबारा शपथ लेनी होगी? या वह लोकसभा के लिए अयोग्य हो जाएंगे? आइए जानते हैं कि संविधान में ऐसे मामलों के लिए क्या प्रावधान हैं.