कुवैत में कैसे लें अपनों की खोज-खबर?
कुवैत की एक इमारत में बुधवार को लगी भयानक आग
हादसे में 49 लोगों की हुई मौत
49 मरने वालों में से ,40 लोग थे भारतीय
कुवैत की एक इमारत में बुधवार को ऐसी आग लगी, जिसमें 49 लोगों की जान चली गई. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 40 भारतीय हैं. जिस इमारत में आग लगी वो 6 मंजिला थी. इमारत जलाने वाली लपटों और दम घोंटने वाले धुएं से भर गई और इसी के साथ ये अग्नि दर्जनों जिंदगियों के लिए काल बन गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी वो कुवैत के मंगाफ शहर में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह सुबह इमारत की रसोई में आग लगी.इस इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते थे. दर्जनों लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन कई लोग आग में जल गए, कई लोगों का धुएं से दम घुट गया. अग्निकांड में जिन लोगों की जान गई है, उनमें ज्यादतर भारतीय थे. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं.
इतनी बड़़ी तादाद में मौत के बाद भारत में शोक का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
कुवैत सरकार की तरफ से तो ये भी कहा गया है कि इस इमारत का मालिक भारत का मलयाली परिवार से ताल्लुक रखने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इमारत का मालिक भारतीय होने की वजह से यहां ज्यादातर भारतीय मूल के मलयाली श्रमिक रहते थे.