- शाह से मिलते ही योगी ने निकाला आदेश,फरमान जारी
- पुराने अंदाज में लौटे योगी तो थर्र थर्र काँपे अधिकारी
- पहले योगी थे शांत,इस बार बार योगी चलाएंगे तोप
- पिछले 100 घंटे में योगी के 10 आदेश से हड़कंप
दरअसल योगी अपने नए अंदाज में वापस आगये है, दिल्ली जाने से पहले नए अंदाज में योगी की धमाकेदार वापसी से यूपी में हड़कंप मचा है,,नए ऑपरेशन की शुरुआत कर योगी का काम दुबारा शुरू हो चूका है ,, जिस दिन पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे थे, उसी दिन योगी ने भी कसम खायी थी की या तो यूपी पूरी तरह से बदल देंगे या तो दिल्ली जाने के बजाय मठ वापस लौट जाएंगे ,,योगी ने पिछले 100 घंटे में कुछ जबरदसर फैसले किये है, जिसके बाद यूपी में हड़कंप मचा हुआ है
जैसे ही अमित शाह का कण्ट्रोल जैसे ही हटा , मोदी ने अपनी ताकत बढ़ा दी चुनाव के बाद से दिल्ली कई चर्चायें जोरों पर हैं,
जरा एक तस्वीर को ध्यान से देखिये ये मीटिंग मोदी के शपथ समारोह से कुछ वक़्त पहले की है जब अमित सह का चेहरा क्यों उतरा हुआ है ,, वहीँ शपथ के दौरान ये भी देखा गया की बीजेपी में सबसे ताकरवर नेता अब पीएम मोदी हैं, उसके बाद दूसरे नंबर पर है राजनाथ सिंह,, इस्का मतलब साफ़ है की योगी को पूरा कण्ट्रोल मिल चूका है , आप इसे कुछ कहिये लेकिन अब योगी को रोकने वाला कोई भी दिखयी नहीं देता ,
क्या है, योगी के 10 बड़े फैसले जिनसे मचा हड़कंप
चुनाव में बीजेपी के कुछ अधिकारीयों ने बाकायदा योगी के कहिलाफ काम किया ताकि नंबर काम आये अमेठी की सीट पर तो बहुत बड़ा खेल हुआ था
अब योगी का आदेश है की अधियकृ चाहें जो हो चाहे जिसका करीब हो सब के सब सुधर जाओ नहीं तो छुट्टी पे नभेज दिए जाओगे
यूपी में शांति होनी चहिये नहीं तो वर्दी उतार दो
यूपी पोलिस से भी योगिओ बहुत नाराज थे इसलिए यूपी के कई अधिकारिओयों की योगी ने जमकर क्लास लगायी है पुलिस अधिकारियो को शक्त निर्देश दिए हैं कुछ भी करो लेकिन यूपी में शांति चाहिए बुलडोजर ले जान है ले जाओ , अपराधियों को पकड़ना है पकड़ो कुछ भी करो लेकिन शिकायत नहीं मिलनी छाइये सबसे बड़ा फैसला जनता दरबार के नाम पर मंत्री नेतागिरी न करें वार्ना जनता के दरबार में ही जाना पड़ेगा चाहे मंत्री हो या डिप्टी सीएम या खुद सीएम ऐसा फरमान तो केवल योप्गी ही कर सकते हैं
वही बाबा अपने फॉर्म में लौट आये हैं योगी ने सीधा कहा है की जनता को धक्के खाते हुए सीएम आवास तक क्यों आना पड़ रहा है क्या अधिकारी सो रहे हैं ,, क्या उन्हे जनता की कोई परवाह ननहीं है पेपर लीक हुआ तो अधिकारी भी जेएल में जाएंगे उस कम्पनी के मालिक भी जेल जाएंगे जहां से प्रिंटिंग होती है पूरा सिस्टम हिला डाला अब या पेपर लीक करने वाले सुधर जाएंगे या तो यूपी छोड़ देंगे
क्यूंकि पहली बार योगी से कण्ट्रोल हटाया गया है तो एक्शन तो होगा ही होगा