लोकेशन — मंदसोर मध्य प्रदेश
रिपोर्टर — परमेशवर सोलंकी
गरोठ थाना अंतर्गत ग्राम जुनापानी गांव मे निर्मम हत्या की गई, जानकारी के मुताबिक बीती रात कि घटना है, जब मृतक कुशाल सिंह पिता कारू सिंह अपने खेत पर रखवाली के लिए सो रहा था तभी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धारदार हथियार से हमला कर कुशाल सिंह की हत्या कर दी,
वही हत्या कर मृतक के शव को जमीन के अंदर दफना दिया, जमीन में से सिर्फ मृतक के पैर बाहर नजर आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को जमीन से बाहर निकलवाया गया और पीएम के लिए गरोठ हॉस्पिटल भेजा, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दोपहर बाद सोपा गया इस पूरी घटना को लेकर पूलिस जांच में जुटी।
गरोठ थाना प्रभारी प्रभात गोंड ने बताया कि मृतक कुशाल सिंह की अज्ञात हत्यारो ने हत्या कर दी है हत्या में उपयुक्त डंडे तथा धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है जल्द पुलिस इस मामले में आरोपियों तक पहुंच गिरफ्तार कर खुलासा करेगी।