जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक मितौली परिसर में एक दिवसीय धरना कर उपजिलाधिकारी मितौली को ज्ञापन सौंपा किसानों की मांग है है की किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हो दिनांक 3/08/2023 को जो एफआईआर 0306 दर्ज की गई हैं जिसमे 8 किसानों का नामजद व कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सरदार दिलबाग सिंह ने कहा कि जिसमे किसानों का कोई भी अपराध नहीं किया था किसान आवारा जानवरो से परेशान होकर अपनी फसल सुरक्षा के लिए जब किसानों ने प्रधान व बी डी ओ साहब से शिकायत की तो प्रधान बी डी ओ ने कहा की इन आवारा पशुओं को पकड़ कर लो तो हम इनको गौशाला पहुंचा देंगे किसानों ने जब जानवर पकड़ लिए और समझौते के बाद जानवरो को गौशाला भेजा गया मगर प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी चुरईपुरवा ने मितौली ने मुकदमा दर्ज कराया गया जिससे किसानों में भारी आक्रोश है और किसानों ने छ दिन का समय दिया है की अगर फर्जी लिखे मुकदमे वापस नहीं हुए तो नेशनल हाईवे में हैरम खेड़ा मैगलगंज जाम किया जाएगा इस मौके परजिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू
प्रदेश महासचिव अमनदीप दीप सिंह संधू
तराई उपाध्यक्ष मालक सिंह
जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह
जिला अध्यक्ष किसान यूनियन स्वराज अनूप सिसोदिया (समर्थन दिया )
तहसील अध्यक्ष मितौली मुख्तियार सिंह
जिला उपाध्यक्ष सरनाम सिंह
तहसील उपाध्यक्ष मितोली नाथा सिंह
ब्लाक अध्यक्ष कुम्भी बलजिंदर सिंह
ब्लाक अध्यक्ष मितौली जसवीर सिंह
विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह
राहुल वर्मा ,अतुल,सूरज, इन्द्रपाल,प्रेम सिंह,मुलायम सिंह,प्रमोद कुमार,हरी प्रकाश,राम सनेही , दीपू, उपेंद्र, पकज कुमार,अमित कुमार,बलराम सिंह, महिलपाल,आदेश यादव ,रामचंद्र ,रामपाल आदि काफी किसान रहे मौजूद