फ़्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद पूरे देश में भड़की हिंसा की आग थमी नहीं है. हिंसा चौथी रात भी जारी रही.
FranceRiots:फ्रांस पिछले 4 दिनों से दंगे की मार झेल रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने माता-पिता से बाल दंगाइयों को सड़कों से दूर रखने का आह्वान किया है,दंगे में अब तक 875 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं करीब 500 घरों को नुकसान पहुंचाया गया. मार्सिले के पुराने बंदरगाह क्षेत्र में एक विस्फोट हुआ और शहर के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि कोई हताहत हुआ है.
फुटबॉल स्टार बप्पे ने की शांति की अपील
•दारमेनिन ने बताया है कि हिंसा भड़काने के आरोप में 13 साल तक के बच्चों को गिरफ़्तार किया गया है.
•इस बीच, फ्रांस के फुटबॉल स्टार किलियान बप्पे ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकल सकता.
•उन्होंने लोगों से मृतक का शोक मनाने, आपस में बातचीत कर मसला सुलझाने और हिंसा में नष्ट हुई चीजों को दोबारा खड़ा करने की अपील की है.
•नानतरे के मेयर जेरी ने कहा, ‘‘शहर के माहौल में गम और गुस्सा है. आज का दिन इंसाफ की मांग का दिन है.”
•”वामपंथी और फ्रांस की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सदस्य जेरी ने कहा, “हम बेहद कठिन क्षणों को जी रहे हैं. हमें नाहेल की मां के इर्द-गिर्द ही रहना होगा.”
•गुरुवार को नाहेल की मां के आह्वान पर नानतेरे में 6000 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
हालात काबू करने के लिए उतारे गए 45 हजार पुलिसकर्मी:
पिछली चार रातों से फ़्रांस में अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनकारियों की ओर से भारी आगजनी, आतिशबाज़ी की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई कारें, सरकारी इमारतें नष्ट हो गई हैं.
हालात काबू करने के लिए फ्रांस की सड़कों पर 45 हजार पुलिसकर्मी उतारे गए हैं.
एक घटना ने पूरे फ्रांस को अपनी चपेट में ले लिया
फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के लड़के को गोली लगने से मौत होने के बाद से सबसे पहले फैशन कैपिटल कहे जाने वाली पेरिस में हिंसक विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई. इसने पूरे फ्रांस को अपनी चपेट में ले लिया.
सोशल मीडिया पर हमला
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सोशल मीडिया हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने स्नैपचैट और टिकटॉक से सेंसिटिव चीज़ों को हटाने की मांग की
दंगो के बीच सीएम योगी को लाने की उठी मांग
फ्रांस में दंगा अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है,आलम ये है वहां के लोग दंगो को लेकर सरकार को कोस रहे है। हिंसा के बीच इन सबके बीच विश्वभर में लोग शांति की अपील कर रहे हैं। फ्रांस की हिंसा को लेकर एक प्रोफेसर ने ट्वीट किया और योगी को हिंसाग्रस्त देश में भेजने की मांग की। प्रोफेसर ने ट्विटर पर लिखा भारत को वहां फ्रांस दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। हे भगवान वह 24 घंटे के भीतर ऐसा करें। इस तरह से ट्वीट करके योगी को बुलाने की कवायद चल रही है।
ये भी पढ़ें : –
टेक्सस: पुलिस की गोली से काली महिला की मौत
पेरिस का वो ‘नरसंहार’ जिसे इतिहास के पन्नों में जगह नहीं मिली
रवांडा का वो नरसंहार जब 100 दिनों में हुआ था 8 लाख लोगों का क़त्लेआम