आगरा के मंडी समिति स्थल में सैकड़ों पोलिंग पार्टियों के बीच एक मतदान कर्मी को देखकर लोग अचानक से चौक गए। यह मतदान कर्मी दुल्हे की ड्रेस में मंडी समिति पहुंचा था। जानकारी करने पर पता चला कि देर रात को इस मतदान कर्मी की शादी हुई थी और आज सुबह इसको विदा होनी थी वहीं इस कर्मी को मतदान के लिए ड्यूटी पर जाना था। लेकिन वह दूल्हे के लिवाज में ही मंडी समिति स्थल पहुंच गया और अपनी ड्यूटी कटवाने की जद्दोजहद में जुट गया। हालांकि दूल्हे के लिवाज में आए मतदान कर्मी की ड्यूटी काट दी गई, लेकिन वही दूल्हे के निवास में मंडी समिति स्थल में पहुंचे। इस व्यक्ति को देखकर चारों तरफ चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और कई लोग तो ठहाके लगा कर हंसने भी लगे।