जिला लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के लखीमपुर फरधान रोड पर एक मृत अवस्था में गऊ मरी पाई गई जिसको अभी तक सड़क से हटाया नहीं गया है जिसमे pw की सबसे लापरवाही पाई गई जिसकी लापरवाही के चलते गऊ का मांस पिचक कर इधर उधर फैल रहा है जिससे गऊ का अपमान हो रहा है यदि ऐसा ही होता रहा तो गऊ के सम्मान करने की बात तो छोड़ो मृत गऊ को अभी सड़क पर अपनी मौत का तमाशा बनना पड़ रहा है जिसमे गस्त के समय यदि पुलिस विभाग की गाड़ी निकले तो उसकी नजर एक बार जरूर पड़नी चाहिए ताकि मालूम हो की बेसहारा गऊ की क्या दशा हो रही है





















