रिपोर्ट – श्याम सिंह
लखीमपुर खीरी – थाना नीमगांव में करीब आधा दर्जन जे सी बी मशीनें चीर रही उपजाऊ जमीनों का सीना।
खनन अधिकारियों के गठजोड से नीमगांव थाना क्षेत्र में सरकार के राजस्व को बिना कर जमा किए ।कर रहे है अवैध खनन।
इस संबंध में खनन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने गोल मॉल जवाब देकर मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।
उदाहरण स्वरूप नीमगांव थाना क्षेत्र के रोशन नगर , बैबाहा , सेहरुआ, भादूरी गांव में भट्ठा मालिकों के द्वारा खनन माफियाओं से सांठगांठ कर रॉयल्टी जमा किए हुए धड़ल्ले से अवैध तरीके से धरती का सीना चीर कर मिट्टी का कर रहे हैं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य।
वहीं सरकार की नीतियों के विरुद्ध भट्ठा स्वामियों के द्वारा कई महीनों से की जा रही है हड़ताल यह कैसी भट्ठा स्वामियों की है हड़ताल एक तरफ सरकार को चुनौती देते हैं दूसरी तरफ नई ईटों के निर्माण के लिए कर रहे हैं अवैध खनन कर मिट्टी आपूर्ति के लिए ट्रांसपोर्टिंग।
इस संबंध में इंस्पेक्टर नीमगांव अवधेश यादव से जानकारी की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जानकारी कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।




















