आगरा
थाना सदर के प्रतापपुरा चौराहा से पहले तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी मारुति स्विफ्ट कार ।
तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार डिवाइडर पर चढ़ने पर नहीं हुई कोई अनहोनी ।
दो युवती मारुति स्विफ्ट में थी सवार ।
राहगीरों के मुताबिक अल्कोहलिक थी दोनो युवती ।
ऊपर वाले का शुक्र यह रहा की तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बावजूद भी नहीं हुई कोई अनहोनी ।
तेज रफ्तार कार चालक युवती निवासी राजा मंडी की बताई जा रही है ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डिवाइडर से कार उतारने का किया प्रयास
रिपोर्ट – मुलायम सिंह चौहान




















