AGRA: खंदौली में वधू के साथ गांव के ही दवंग द्वारा छेड़छाड़ की गयी. पीड़िता जब खंदौली थाने गयी तो थाने से फटकार भगा दिया गया. न्याय न मिलने से आहात पीड़िता ने घर आकर फांसी लगा ली.
अगर थाने से न्याय मिल जाता तो उसकी जान नहीं जाती. आज दिनाक 30.12.2022 को मृतका की आत्म शांति के लिए और आश्वासन के लिए कांग्रेसी पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल, ब्लॉक अध्यक्ष खंदोली अमित दीक्षित आज दोपहर 12 बजे पीड़िता के परिवार से मिलने उसके गांव नगला मट्टू खंदोली आगरा पहुँचे
साथ में रहे l जिला महासचिव पंडित रविंद्र नवीन गर्ग, जिला महासचिव रघुराज पाल, ब्लॉक अध्यक्ष एत्मादपुर कुलदीप भारद्वाज, ब्लॉक सचिव अनवर अली, युवा कांग्रेस जिला महासचिव पवन शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी कैप्टन जगबीर सिंह जी, राजपाल शर्मा जी ,राजवीर नागर लोकेश शर्मा ,अशोक शर्मा ,राजवीर शर्मा ,ब्रह्मदत्त चतुर्वेदी इत्यादि कांग्रेसी जन उपस्थित हुए