लखीमपुर खीरी थाना नीमगांव क्षेत्र में गांव सनोरा के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूली वैन को गन्ने के सेंटर पर जा रहे ट्रक मारी टक्कर जिससे वैन पलट गई जिस में बैठे करीब आधा दर्जन बच्चे हुए जख्मी पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि ट्रक और स्कूली वैन दोनों ही स्पीड में थे ट्रक पिछला हिस्सा लगने से स्कूली वैन पलटी बाल बाल बचे सभी बच्चे। सूचना पर 112 पुलिस व नीमगांव थाना प्रभारी अवधेश कुमार मई फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चो की मदद की। ग्रामीणों ने बताया कि कस्ता कैरियर कान्वेंट की स्कूली वैन भी बच्चों को लेकर के काफी स्पीड में रोड पर दौड़ती नजर आती है