विश्व पाइल्स दिवस पर एसआर हॉस्पिटल, नामनेर में हुआ पाइल्स जागरूकता शिविर एवम् प्रब्लिक को पाइल्स से बचने के उपाय भी बताए गए
आईएमई एएमएस एवम एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ आगरा के चिकित्सकों ने बवासीर पर लोगों को किया जागरूक।
रविवार को नामनेर स्थित एसआर हॉस्पिटल में आईएमईए एएमएस के चिकित्सकों द्वारा विश्व पाइल्स दिवस पर एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अस्पताल परिसर में उपस्थित तीमारदार और लोगों को पाइल्स की बीमारी पर जागरूक किया एवम फ्री चेक अप कैंप लगाया गया. साथ ही लोगों को जागरूक किया की पाइल्स किन कारणों से होती है और उसका इलाज क्या है. इस पर भी लोगों को जानकारी दी गई.
पाइल्स के नवीनतम विधि जैसे लेजर,स्टेपलर, चिवटे प्रोसीजर की भी जानकारी दी गई ।
पाइल्स को नजरंदाज एवम लेट ट्रीटमेंट के क्या नुकसान है यह भी डॉ अंकुर बंसल जी ,जो की वरिष्ट लेप्रोस्कोपिक एवम लेजर सर्जन है और इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कोलोप्रॉक्टोलॉजी के ऑर्गनाइजिंग be सेक्रेटरी भी है उन्होंने जानकारी दी की आगरा अब पाइल्स से संबंधित विश्वस्तरीय इलाज प्रदान कर रहा है और इसी आधार पे अगले वर्ष एक भव्य इंटरनेशनल कांफ्रेंस worldcon २३ से २६ Feb का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के एक्सपर्ट आयेंगे और नवीनतम जानकारी आदान प्रदान करेंगे | कार्यक्रम में नवीनतम विधि लेजर के द्वारा किए जाने वाले पाइल्स, फिस्तुला, फिशर के ऑपरेशन के फायदों के बारे में भी जानकारी दे गई, जैसे काम दर्द होना,ब्लीडिंग बहुत कम,एक दिन में हॉस्पिटल से छुट्टी, इन्फेक्शन के चांसेज बहुत कम होना, बताया गया!
कार्यक्रम के दौरान डॉ समीर कुमार, डॉक्टर एच एल राजपूत, डॉ अंकुर बंसल, डॉ रवि गोयल, डॉ अनुभव गोयल , डॉ करन आर रावत के द्वारा लोगों को भी जागरूक किया गया.




















