अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह के आव्हान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय के नेतृव में लखनऊ के ईको गार्डन में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया ।
आज के धरना प्रदर्शन में पुरानी पेंशन बहाल हो, शिक्षामित्र अनुदेशक सभी का नियमितीकरण हो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी कार्यों को खत्म किया जाए, एवं जिन राज्यों में सातवां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ है वह लागू किया जाए ।
वहीं धरना प्रदर्शन में मांगों को लेकर *इको गार्डन लखनऊ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा के जिला मंत्री बृजेश दीक्षित जी ने दहाड़ लगाई सरकारी मशीन गिरी को ललकारते हुए श्री बृजेश दीक्षित जी ने कहा कि जिस प्रकार किसान कानूनों को लेकर सरकार बैकफुट पर आई थी उसी प्रकार पुरानी पेंशन ,शिक्षामित्र अनुदेशक नियमितीकरण, शिक्षक विरोधी निर्णय कानून आदि को लेकर भी सरकार को बैकफुट पर आना ही पड़ेगा अपने ओजस्वी पूर्ण वक्तव्य में उन्होंने शिक्षक साथियों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बात कही और साथ ही कहा एकता ही शिक्षकों के उत्पीड़न के विरुद्ध ब्रह्मास्त्र का कार्य कर सकती है ।*
आज धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में जनपद आगरा से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आव्हान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आज इको गार्डन लखनऊ में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने हेतु जनपद आगरा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धमेंद्र कंसाना जी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी व जनपद आगरा के शिक्षक धरना में शामिल हुए ।
लखनऊ इको गार्डन में धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष धमेंद्र कसना, जिलामन्त्री बृजेश दीक्षित, जिलाकोषध्यक्ष शिवनाथ बघेल, मांडलिक मंत्री ओमवीर डागुर, मुनेंद्र राठौर, भानवीर सिंह ,राकेश त्यागी राजेंद्र त्यागी राघवेंद्र सिकरवार, हरेंद्र वर्मा, प्रदीप चौधरी, बृज भूषण शर्मा, मनोज शर्मा, राहुल कौशिक राजेश पांडे मनोज शर्मा राजेश पांडे नरवरिया संदीप परिहार जसवीर सिंह शैलेन्द्र सिंह शशांक भारद्वाज सुनील कटारा ब्रज भूषण शर्मा कृष्णगोपाल उपाध्याय , पुनीत गोयल, अजय सिकरवार गौरव शर्मा , शरद कुमार, प्रदीप चौधरी रामनिवास, दिनेश चंद्र शर्मा, दिव्यांशु तिवारी मोहित कुमार ,अनिल कुमार धाकरे, प्रदीप चौधरी, राकेश शर्मा, शिव सिंह, राकेश शर्मा, ऋषभ सिंह दीपक वर्मा, शिक्षक प्रतिनधि धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।