हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक हिमाचल में 11.82 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चौपाल में 14 फीसदी, नगरोटा में 11.5 प्रतिशत, हमीरपुर में 22 प्रतिशत, नैना देवी में 11 फीसदी, किन्नौर में 10 प्रतिशत और जयसिंहपुर में 17 फीसदी वोटिंग हुई है.
अनुराग ठाकुर ने किया जीत का दावा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा में फिर हमारी सरकार बनी, इस बार हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी बनेगी. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.
प्रियंका गांधी ने की मतदान की अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल.’