उत्तराखंड, हल्द्वानी
समाजसेवी डॉ रेनू शरण ने बच्चों की दीर्घायु के लिए अहोई अष्टमी पूजन, वृत किया।
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने मनाया आस्था का प्रतीक ।बच्चों की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहोई अष्टमी वृत, पूजन।यह वृत पूर्णतः निर्जला रखा जाता है।इस वृत में गणेश जी और अहोई मां की पूजा अर्चना की जाती है। ट्रस्ट का उद्देश्य बच्चों को उनके संस्कार और आस्था का ज्ञान कराना है।इस अवसर पर अन्नूप्रजाति,विहार,आहन,कृष्णा ,वेदाशं,सुमन ट्रस्ट के सम्मानित जन मौजूद रहे।