कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक घोषणा पत्र भी जारी की है. खास बात ये है कि थरूर के घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिया गया है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर के मैनिफेस्टो में जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिया गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गलत नक्शे वाली भारत की तस्वीर वायरल होने के बाद शशी थरूर को माफी मांगनी पड़ी है. किरकिरी होने के बाद शशि थरूर कैमरे से बचने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने गलती माना और कहा कि गलती को सुधार लिया गया है. कांग्रेस नेता ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि सभी पार्टी को एक ऐसा लीडर चाहिए जो सिर्फ टॉप पर ही काम न करे, बल्कि सभी स्तर पर काम करे.
कैंपेन में गलत नक्शा किया पेश
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले शशि थरूर की तरफ से कैंपेन की शुरुआत कर दी गई है. इसी क्रम में उनके ऑफिस की तरफ से एक पोस्टर सामने आया, जिसपर भारत का अधूरा और गलत नक्शा बना था. इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर के कई इलाके गायब थे. जो इलाके इस नक्शे में नहीं थे उन पर पड़ोसी देश चीन अपना अधिकार होने का दावा करता था. शशि थरूर के कैंपेन में शामिल इस नक्शे के सामने आने के बाद वो विवादों में आ गए हैं. हालांकि बाद में उनके मेनीफेस्टो में नक्शा सही कर दिया गया.
गौरलतब है कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है. पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी 30 सितंबर तक चलेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख करेगा. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है. वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, वोटिंग तभी होगी जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. अगर एक प्रत्याशी खड़ा होता है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा.