AGRA : लगातार निरंतर संघर्ष जारी है आज एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव नगला लाले में सिस्टम सुधार संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान को लेकर आगे की रणनीति को तैयार किया गया । बहुत जल्द प्रस्तावित किसान महापंचायत तहसील एत्मादपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें गांव गरीब किसान मजदूरों की समस्याओं को लेकर तथा उनके समाधान के लिए महापंचायत के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा तथा आवाज को बुलंद किया जाएगा । बहुत जल्द समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को दिया जाएगा जिसके माध्यम से समस्याओं को अवगत कराया जाएगा तथा उसके पश्चात समाधान ना होने पर महापंचायत आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित बुजर्गों तथा युवा साथियों द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण की गई तथा संगठन द्वारा कई लोगों को संगठन की जिम्मेदारी प्रदान की गई । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह, समाजसेवी बड़े भाई मुकेश सिसोदिया, देवेंद्र सविता, नरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, रवि यादव, विकास सिंह, योगेंद्र ठाकुर, रामविलास सिंह एवं समस्त सम्मानित ग्रामवासी जन तथा सम्मानित क्षेत्रीय किसान मजदूर आमजन उपस्थित रहे ।