विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत धोर्रा निवासी अशोक यादव एडवोकेट के पुत्र सुशांक यादव का आईआईटी परीक्षा मे चयनित होने पर ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया वहीं ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह उर्फ बंटू द्वारा चयनित छात्र को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया , ब्लॉक प्रमुख खंदौली ने परिवार को बधाई दी इस मौके पर ग्राम प्रधान भागूपुर राकेश यादव , जगदीश , सूरजपाल, साधु, प्रमोद, राकेश, महेंद्र, कालीचरण एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।