ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ का 96 वर्ष की आयु में भारतीय समयानुसार गुरुवार देर शाम निधन हो गया. इससे पहले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्वास्थ्य गंभीर बना हुआ था और वो बराबर चिकित्सकों की देखरेख में थी. कुछ समय पहले तक महारानी के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट थी कि चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ का 96 वर्ष की आयु में भारतीय समयानुसार गुरुवार देर शाम निधन हो गया. इससे पहले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्वास्थ्य गंभीर बना हुआ था और वो बराबर चिकित्सकों की देखरेख में थी. कुछ समय पहले तक महारानी के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट थी कि चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
हालांकि इस बीच ब्रिटेन के शाही परिवार में लोगों के आवाजाही का सिलिसिला जारी था. शाही परिवार के सभी सदस्य स्कॉटलैंड पहुंच गए थे. महारानी के नाजुक स्वास्थ्य को लेकर इंग्लैंड में भी कई ऐसे संकेत मिल रहे थे जिससे यह संभावना थी कि शाही राजघराने में किसी अनहोनी की आशंका है.
इंग्लैंड के राष्ट्रीय प्रसारक चैनल बीबीसी के मनोरंजक चैनल पर सभी कार्यक्रम रोक दिए गए थे. साथ ही बीबीसी के एंकर्स भी काले लिबास में एंकरिंग कर रहे थे. बीबीसी ने अपनी वेबसाइट का रंग भी काला कर लिया था.
बहरहाल, अब यह पुष्टि हो चुकी है कि 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अनंत को गोद में समा चुकी हैं और ब्रिटेन के शाही परिवार ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. महारानी के अंतिम संस्कार स्थल की आधिकारिक जानकारी अभी प्रतिक्षित है