जनपद आगरा
विकास खंड एत्मादपुर के खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान का विकासखंड एत्मादपुर में दौरा
खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान नें विद्यालय गढ़ी सहजा एवं चिरहौली का निरीक्षण, दोनों विद्यालयों में दीवारें नहीं है,जिसे प्राथमिकता पर बनवाया जाएगा,गढ़ी सहजा में एक निष्प्रयोज्य भवन है,जिसके ध्वस्तीकरण हेतू बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से दूरभाष पर वार्त्ता हुई है,लिखित में सूचना अविलंब प्रेषित की जाएगी।