भीषण आग लगने से देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही मारुति वैन जलकर हुई खाक आपको बताते चले थाना टिकैतनगर क्षेत्र अंतर्गत नियामतगंज चौराहे पर रोड किनारे खड़ी सीएनजी ओमनी मारुति वैन में अचानक आग लग गई।
आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना पर डायल 112 पीआरबी की गाड़ी तथा चौकी प्रभारी सुखीपुर घटनास्थल पर पहुंचे चंद मिनटों बाद प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर अजय त्रिपाठी स्वयं पुलिस बल के साथ पहुंचे।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के दमकल कर्मियों द्वारा गाड़ी तथा पास की लकड़ी की दुकान व पेड़ में लगी आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है।