हापुड़ में कांवर यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां हुई पूरी
शिव भक्तों के के स्वागत में जगह-जगह हापुड़ पुलिस ने लगाए पोस्टर
आपको बता दें कि सावन का महा चल रहा है और हापुड़ पुलिस ने कांवर यात्रा को लेकर अपनी कमर कस ली है लेकिन कहीं ना कहीं सड़क निर्माण के ठेकेदारों के कार्यों की कछुआ चाल को लेकर कांवर लेकर आने वाले शिव भक्तों को करना पड़ेगी परेशानी का सामना
हापुड़ के ग्राम छपरोली में शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जिस पर हर वर्ष सावन माह में लाखों की संख्या में लोग जल चढ़ाते हैं जिसका रास्ता ग्राम बड़ौदा से होकर जाता है और उस मार्ग पर गधों का अंबार लगा हुआ है जिसमें आए दिन कोई ना कोई हादसा भी होता रहता है ऐसे में कांवर लेकर आने वाले भक्तों को उस मार्ग पर चलने में कठिनाई का सामना भी करना पड़ेगा
मार्ग का निर्माण कराने के लिए हापुड़ डीएम ने भी काफी समय पहले आदेश कर दिए थे मगर ठेकेदारों की मनमानी और कछुआ चाल कार्य के चलते अभी तक कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है उस मार्ग से गुजरने वाले लाखों लाखों लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है
लोकेशन हापुड़ यूपी :संवाददाता सचिन सिंह