जनपद आगरा
संवाददाता मुलायम सिंह चौहान
जिलाधिकारी कार्यालय पर दिव्यांग पार्किंग का स्थान सुनिश्चित कराने हेतु दिव्यांगों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दिव्यांगौ मैं जिलाधिकारी से अपील स्वरोजगार के लिए तहसील परिसर, कोट कचहरी, थाना एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर चाय एवं गुटखा पानी की
भगवान एवं खेल लगाने की अनुमति के लिए अपील की जिलाधिकारी प्रभु नारायण ने कहा अपने दिव्यांग जनों की सूची बनाकर हमें अवगत करा दें आपकी मदद अवश्य की जाएगी
इस दौरान उपस्थित रहे.. बॉबी गोला, राजेंद्र बघेल, समीना उस्मानी, रीना, गीता,गब्बर, जितेंद्र,अभय कुमार, योगेंद्र, जगदीश,नरेश बघेल, अन्य लोग मौजूद रहे