लोकेशन हापुड़ यूपी
संवाददाता सचिन सिंह
9412120481
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सद्दीक पुरा में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान डंडे निकल आए और ईंट पत्थरों की बरसात शुरू हो गई. मोहल्लेवासियों में भी दहशत का माहौल बन गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि रविवार की दोपहर संद्दिकपुरा निवासी सेवानिवृत्त एसआई का पौत्र स्कूटी से गढ़ी मोहल्ले की ओर जा रहा था कि रास्ते में कुछ युवक एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे थे. इसी बीच एक युवक का हाथ स्कूटी पर लग गया और कहासुनी शुरू हो गई. गढ़ी मोहल्ला के कुछ युवक मोहल्ला सद्दिकपुरा पहुंच गए और विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पथराव हुआ. मोहल्ले वासी कुछ समझ ही नहीं पाए कि यह क्या हो रहा है?
स्कूटी लगने से हुए विवाद का मामला पिलखुवा कोतवाली पहुंचा जहां क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस मामले की जांच कर रही.