करहल/मैनपुरी
कुर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पडुरा के शादी लाल पुत्र बदले प्रसाद ने बताया कि मेरा बेटा राधा मोहन उम्र लगभग 23 वर्ष को पहले से मिर्गी जैसी बीमारी थी,उसका इलाज चल रहा था।
आज सुबह लगभग 11:00 बजे गांव से 500 मीटर दूरी पर तखरऊ नहर से निकलने वाला बम्बा जो टिमरुआ की तरफ गया है,उस बम्बा पर निकलने के लिए टूटा हुआ विजली का पोल रखा हुआ हैं।
उसी से ग्रामीणों का खेत पर आवा गवन हैं। राधा मोहन उस टूटे हुये बिजली के पोल से निकलते समय ठोकर लगने से बम्बा में गिर गया,कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा राधा मोहन बम्बा मै पड़ा है तो तुरंत ग्रामीणों ने राधा मोहन को बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां पर पहले से एक आने-जाने के लिए पुलिया बनी थी,जो बम्बा की सफाई करते समय तोड़ दी गयीं,इसकी शिकायत सिचाई विभाग को कई बार दी गई !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















