करहल/मैनपुरी
ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे ने,करहल के गाँव ककवाई पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूजीसी एक्ट का खोला मोर्चा!
उन्होंने कहा कि यह एक्ट देश के शिक्षण संस्थानों में समरसता को भंग करेगा,इस कानून में सवर्ण वर्ग के छात्रों पर सीधे तौर पर भेदभाव का आरोप लगाया गया है,जिससे उन्हें पहले से ही अपराधी मान लिया गया है।
इससे सवर्ण छात्र अपने ऊपर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाएंगे,उनमें हीन भावना पैदा होगी और शिक्षा संस्थान दूषित होंगे।
सरकार समानता के नाम पर जातीय राजनीति का बीज चाहती है। जिससे अगली पीढ़ी और देश को नुकसान होगा।
🔘🔘✔️🔘🔘
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















