करहल/मैनपुरी
मैनपुरी आज सुबह आगरा–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच–2) स्थित पंचशील पेट्रोल पंप के पास एक डबल डेकर बस (संख्या UP80 DT 8284) जो आगरा से कानपुर की ओर जा रही थी,तथा एक ट्रेलर (संख्या GJ12 GZ 5248) जो उसी दिशा में जा रहा था,आपस में टकरा गए।
बताया गया कि ट्रोला के मुड़ने के दौरान बस उससे जा टकराई,दुर्घटना में बस में सवार सात यात्री घायल,यात्रियों को सैफई रेफर किए गए की पहचान इस प्रकार है जो —
सुधीर,पुत्र शिवराज,उम्र 31वर्ष बकेवर
तमन्ना पुत्री राकेश बाबू औरैया
देव टोसा पुत्र दुर्गेश टोसा 25वर्ष असम थाना सुविया
राकेश बाबू पुत्र भूरेलाल थाना कानपुर देहात
रितिक,पुत्र राकेश बाबू, निवासी औरैया
विशम्बर पुत्र कप्तान सिंह 48 वर्ष,इटावा जसवन्तनगर
दीपक पुत्र रामसुख 39 वर्ष थाना प्रयागराज
सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु सैफई पीजीआई भेज दिया गया है। मौके से बस और ट्रेलर को हटवाने की कार्रवाई की जा रही है। कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई गई है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















