मैनपुरी ब्रेकिंग
ग्रामीणों ने सरकारी देशी शराब के ठेके को गांव में बंद करने की अधिकारियों से अपील की
ग्रामीणों ने महिलाएं,पुरुष,बच्चे,बुजुर्ग सभी ने गांव में स्थित सरकारी देसी शराब के ठेके को बंद करने का विरोध प्रदर्शन किया
यह सरकारी देशी शराब का ठेका मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरा मे स्थित है
महिलाओ द्वारा गांव में स्थित सरकारी देशी शराब के ठेका का विरोध किये जाने का
भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ वासुदेव राजपूत ने किया शराब का ठेका बंद कराई जाने का खुला विरोध किया
महिलाओं का कहना है शराब के ठेके पर शराबी शराब पीकर गाली गलौज करते हैं
जहां से खेतों पर जाने वाली महिलाएं या सच को जाने वाली महिलाएं और बच्चिया स्कूल जाते समय शराबी गाली गलौज करते हैं
जिससे गांव में रहने वालों पर बुरा असर पड़ता है जिससे समाज गंदा होता है
पीड़ित ग्रामीणों का कहना है उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए मगर अभी तक शराब का ठेका बंद नहीं कराया गया
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अंजनी सिंह और उप जिलाधिकारी भोगांव से ठेका बंद कराए जाने की मांग की है
इस मौके पर एडवोकेट रश्मि राजपूत,डॉ देवेंद्र राजपूत,नीलेश कुमार, कमलेश राजपूत,रक्षपाल राजपूत्व सैकड़ो महिलाये विरोध में शामिल रही
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















