मैनपुरी
06 दिसम्बर,2025
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख चन्दरपुर मुडौसी नि.ओमवीर सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-1570 जो चकबंदी से पूर्व तालाब के रूप में दर्ज था,चकबंदी के उपरांत नयी खतौनी बनाते समय लेखपाल से मिली भगत कर निजी कास्त में दर्ज करा लिया गया है,ग्रामसभा की भूमि पर भी कई व्यक्तियों के नाम दर्ज किये गये हैं,शिकायतकर्ता ने प्रकरण की जांच कर तालाब की भूमि में दर्ज किये गये नामों को निरस्त कर भूमि तालाब के नाम ही खतौनी में अंकन किये जाने की मांग की,जिसे गंभीरता से लेते हुये उन्होने उप जिलाधिकारी किशनी को आदेशित करते हुये कहा कि पूर्व के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण करें !
यदि तालाब की भूमि पर किसी खातेदार का नाम गलत ढंग से दर्ज किया गया हो तो उसे तत्काल निरस्त कर प्रविष्टि करने वाले का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोरतम् कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे. तालाब,विद्यालय,चकरोड़, मरघट,खलिहान हेतु चिन्हित भूमि मौके पर खाली रहे, राजस्व अभिलेखों का नियमित निरीक्षण किया जाये,किसी भी सार्वजनिक भूमि पर गलत प्रविष्टि न हो,सुनिश्चित किया जाये।
पहाड़पुर सोनासी नि.संगीता देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव के गाटा संख्या-830 जो ऊसर बंजर में दर्ज है,पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है,जिस कारण आवागमन बंद हो चुका है,अनाधिकृत कब्जे को हटाने की कहने पर दबंग द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है,जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी से कहा कि मौके पर जाकर यथा स्थिति का निरीक्षण करें यदि सार्वजनिक मार्ग पर अवैध अतिक्रमण किया गया हो तो उसे अबिलम्ब हटवाना सुनिश्चित करें,चकमार्ग, सम्पर्क मार्ग,सड़क आमजन के आवागमन के लिए हैं,यदि आम रास्ते पर किसी के द्वारा जबरन कब्जा कर अवरोध उत्पन्न किया जाये तो उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।
उन्होने उपस्थित अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि जन-शिकायतों का प्रभावी,गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निराकरण प्रत्येक विभाग के अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है,किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में यदि विलंब हुआ या निराकरण गुणवत्तापूर्वक नहीं हुआ और शिकायतकर्ता द्वारा पुनःशिकायत की गई
तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही होगी।
उन्होने भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों पर कहा कि राजस्व,पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में कार्यवाही करें!
भूमि संबंधी विवाद,अनाधिकृत कब्जा हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनःकब्जा किया जाए तो दोषियों के विरूद्ध भू-माफिया अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए।
आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 35 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र निराकरण हेतु प्रस्तुत किए,जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी का तत्काल राहत प्रदान की।
ग्राम कमलपुर नि. सुनीता ने राशन कार्ड बनवाने,दिबन्नपुर नि.रेनू ने लापता पुत्री की बरामदगी कराये जाने,ग्राम बरूआहार महौली नि.सर्वेश ने पैतृक भूमि की बिकी रोके जाने, मु.कष्णा नगर नि.सुमन ने मेढ़ तोड़कर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने,जासमई नि. धर्मेन्द्र सिंह,अनुरूद्ध प्रताप सिंह,जितेन्द्र सिंह,रामसिंह आदि ने दुकानों पर विपक्षियों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की,जिसे संबंधित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता,उप जिलाधिकारी किशनी गोपाल शर्मा,जिला विकास अधिकारी अजय कुमार,उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र,उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता,ए.आई.जी स्टांप पवित्र कुमार,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के.अरुण,तहसीलदार घासीराम सहित अन्य घासीराम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी





















