करहल/मैनपुरी
मैनपुरी के करहल में सिरसागंज रोड जलालपुर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र गंगा सिंह,निवासी ग्राम नगला रते, की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विनायकपुर थाना बरनाहल निवासी तीन युवक—रिंकू पुत्र करण सिंह (22),सुमित पुत्र करण सिंह (20) और अमित कुमार पुत्र निहाल सिंह (19)—पल्सर मोटरसाइकिल (UP 84 AV 2837) से करहल की ओर आ रहे थे।
रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल ने सुरेश यादव को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे में तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें तत्काल सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
स्थान पर शांति व्यवस्था सामान्य है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















