खंदौली में अवैध खनन पर छापा, माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव; जेसीबी–डंपर व स्कॉर्पियो जब्त, पाँच गिरफ्तार
एत्मादपुर। थाना खंदौली क्षेत्र के नगला ताशी में अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार देर रात पुलिस टीम ने छापा मारा तो खनन माफियाओं ने खुद को घिरता देख पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से कुछ देर के लिए पुलिस बल में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौके पर मौजूद टीम ने स्थिति संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और पांच लोगों को दबोच लिया।
इंस्पेक्टर राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारबंद खनन माफिया जेसीबी व डंपर की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख करीब डेढ़ दर्जन खननकार मौके से भागने लगे और पत्थर फेंककर बच निकलने का प्रयास किया।
पुलिस ने मौके से एक जेसीबी, एक डंपर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त करते हुए देवदत्त, एकेंद्र, शैलू, प्रकाश सहित पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर वशिष्ठ ने बताया कि सभी वाहन सीज कर दिए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
अवैध खनन पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।




















