मैनपुरी
13 नवम्बर,2025
नगर पंचायत करहल के पूर्व अध्यक्ष संजीव यादव ने अपने जन्मदिवस पर 11 मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध करायी
जिला क्षय रोग अधिकारी डा.आशुतोष कुमार ने क्षय रोग से ग्रसित मरीजों से कहा कि उपलब्ध करायी जा रही दवा का समय से सेवन करें, क्षय रोग अब लाइलाज नहीं सही परामर्श, दवा का समय से सेवन करने से यह बीमारी जड़ से समाप्त हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा क्षय रोग पीडितों की देखभाल, निःशुल्क दवाओं के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है यदि किसी व्यक्ति को लगातार 15 दिन तक खांसी, बुखार की शिकायत हो तो तत्काल क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र पर आकर जांच करायें, केन्द्र पर सभी जांचों की व्यवस्था निःशुल्क एकर ज उपलब्ध है।
डब्ल्यू.एच.ओ. कन्सल्टेंट डा. मानस शर्मा ने भी टी.बी. मुक्त अभियान में सहायोग दिया। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा. गौरव अग्रवाल, डीपीसी मोनिका यादव, डी.पी.पी.एम.सी.यादवेन्द्र प्रताप सिंह,डी.पी.टी.सी. विकास चन्द्र गुप्ता,उदयवीर सिंह,कविता सिंह,योगेश शाक्य,अवनीश यादव,अमन यादव,पूनम यादव,राहुल बाबू, नितिन भदौरिया,राजेश भारद्वाज,सनिल मिश्रा, जितेन्द्र,राजेश राजपूत, शिवानी यादव,प्रिया यादव, मनोज कुमार,मोहित दुबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी















