एत्मादपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस आयुक्त आगरा एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिमी एवं सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर देबेश सिंह के निर्देशन में रविवार को एत्मादपुर पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से फोन रिकवर कर फोन स्वामियों को वापस लौटाया गया गुम हुए मोबाइल फोन प्राप्त कर मोबाइल धारकों ने आगरा पुलिस एवं एत्मादपुर पुलिस का आभार जताया। यह जानकारी एत्मादपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने दी है।














