एत्मादपुर। आगरा पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों के विरोद्ध अभियान के तहत एत्मादपुर पुलिस और राजस्व एवं एआरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा चार डंपरों को सीज किया गया है। जिसमें एक डंपर को अवैध खनन में तथा एक डंपर ओवरलोड के कारण सीज किया गया है जबकि दो डंपरों को कागज ना होने की दशा में व कागजात न पाए जाने की दशा में सीज किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त देवेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।














