मैनपुरी
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि.08 नवम्बर को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं,मंत्री जी प्रातः 09.15 बजे से पुलिस लाइन के सामने ट्रॉजिस्ट हॉस्टल में जन समस्याएं सुनेंगे,अपरान्ह 01.30 बजे ग्राम कसद में नटराज मैरिज होम का उद्घाटन करेंगे,अपरान्ह 02.45 बजे ग्राम परोंख में बलई बाबा स्थल,शिव मंदिर मनौना, प्राचीन शिव मंदिर नौगांव तथा चंडीमाता मंदिर तरौली के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्गीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण करने के पश्चात अपरान्ह 03.30 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी













