मैनपुरी
06 नवम्बर,2025 जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्त्सव मनाने का निर्णय लिया गया है !
इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान रखते हुए इसके 150 वें वर्ष के स्मरणार्थ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होने बताया कि दि.08 नवम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के संयोजकत्व में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभात फेरी,मार्च पास्ट,रैली का आयोजन होगा,दि.08 नवम्बर को ही समस्त खंड विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय के तत्वाधान में विकास खंडों, तहसीलों एवं नगर निकायों, कार्यालयों में गोष्ठी का आयोजन होगा,दि.08 नवम्बर से 15 नवम्बर के मध्य जिला बेसिक शिक्षाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक के तत्वाधान में समस्त शैक्षिक संस्थान परिसर,सभागार में बेसिक,माध्यमिक,उच्च शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन एवं वंदे मातरम् का अर्थ, इतिहास एवं संदेश विषयक गोष्ठी का आयोजन,बच्चों एवं युवाओं हेतु वंदे मातरम् थीम पर आधारित देश भक्ति फिल्म का प्रदर्शन,वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यकम, नृत्य,नाटक,निबंध,भाषण एवं काव्यपाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि दि.10 नवम्बर को अपरान्ह 12.30 बजे मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि./रा. के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय कार्यक्रम,रैली,राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम् के योगदान पर चर्चा होगी।
उन्होने बताया कि कार्यक्रमों में जनपद के जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जायेगा, समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति, सहभागिता अनिवार्य होगी।
उन्होने कहा कि सभी अधिकारी,कर्मचारी, अध्यापक,अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ को सम्पूर्ण रूप से सभी 23 पंक्तियां कण्ठस्थ करें,वंदे मातरम् को सामूहिक गायन के लिए किसी प्रसिद्ध गायक द्वारा रिकॉर्ड किए गए संस्करण अथवा शासन द्वारा अनुमोदित रिकॉर्डिंग का ही उपयोग किया जाये। उन्होने कहा कि नामित सभी अधिकारी इस अवधि में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को विविधता, सफलतापूर्वक आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी













