करहल/मैनपुरी
करहल कस्बे के गांव नानमई कनकपुर आटा चक्की की दुकान के छत पर लगा सोलर जंक्शन अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिस कारण काफी नुकसान हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दे दी है।
गांव नानमई निवासी गंगा सिंह की सोलर की आटा चक्की गांव से 100 मीटर दूरी पर लगी है।
बीती मंगलवार की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोलर पैनल केविल व जंक्शन क्षतिग्रस्त कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















