करहल/मैनपुरी
काउंसलर परिवार परामर्श केंद्र नितिन चतुर्वेदी के आवास पर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़…
पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर साधा निशाना
रेनू गौड़ ने कहा जो व्यक्ति स्वयं अपने परिवार की महिला की सुरक्षा नहीं कर सकता वह भारत की महिलाओं की क्या सुरक्षा करेगा ”
कहा मौलाना ने उनकी पत्नी पर विवादित टिप्पणी की थी लेकिन वह उसका भी जबाब नही दे पाये
रेनू गौड़ ने कहा भाजपा मे महिलाओं को बहन और बेटी की नजर से देखा जाता है
इस अवसर पर सीओ अजय सिंह चौहान, काउंसलर नितिन चतुर्वेदी,अनुराधा चतुर्वेदी,मौली चतुर्वेदी, नव्या चतुर्वेदी,रचना चतुर्वेदी,शुभ चतुर्वेदी मौजूद रहे !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















