करहल/मैनपुरी
दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने मे दी गयी तहरीर,घरों से चले ईंट पत्थर,आधा दर्जन लोग घायल,मौके पर पहुंची पुलिस,तीन लोगों को हिरासत में लिया !
मंगलवार को भी 4 बजे बाल्मिक समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया,जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गई पुलिस ने नामजद लोगों को हिरासत में ले लिया।
मामले के अनुसार मोहल्ला जाटवान बाल्मिक बस्ती निवासी रामवीर बाल्मिक का भतीजा जीतू सोमवार रात 10 बजे ड्रिंक लेकर घर वापस आ रहा था जैसे ही मोहल्ला मनिहारान चौराहे के पास पहुंचा वैसे ही घात लगाकर बैठे कुंदन,उत्तम,गौतम,गगन,मुकेश मनीष उर्फ माइकल,वीरेंद्र राजा संजीव शीलू सिद्धार्थ सुंदर अभिषेक,सरल,मानिक चंद्र निवासी गण बाल्मीकि बस्ती ने घरों से ईंट पत्थर फेक कर हमला कर दिया।
बचाने आए रामवीर वाल्मीकि,नितिन कुमार, आदित्य कुमार,अभय कुमार,प्रशांत व अनूप गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामवीर वाल्मीकि का सिर फट गया,पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि झगड़े में वीडियो साक्ष्य का काम कर रहे हैं,तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा। मंगलवार को दिन में भी उपरोक्त लोगों द्वारा घरों से ईंट पत्थर फेके गए हैं। इसकी भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी