बेबर/मैनपुरी
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी
विद्या के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !
शिक्षा के मंदिर में गुरुजी ने मांस मदिरा का किया सेवन छात्रों ने काटा हंगामा!
जनपद मैनपुरी विकासखंड बेवर के प्राथमिक विद्यालय खांकेताल में विद्या के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह ने स्कूल टाइम में विद्यालय बनी रसोई में ही मांस मदिरा का सेवन किया जब इसकी खबर वहां मौजूद शिक्षकों और बच्चों को लगी तो बच्चों ने विद्यालय में हंगामा काट दिया और अपने परिजनों को विद्यालय में ही बुला लिया इतना ही नहीं नशे में चूर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को नशे में गालियां भी दी।
खबर मिलते ही बच्चों के परिजन विद्यालय में पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो किचन में मास मदिरा पाई गई और प्रधानाध्यापक नशे में झूमते नजर आए जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को दी गई है अब देखना यह होगा की इन गुरुजी पर अधिकारी क्या कार्रवाई करते है या फिर हर तरह की बार इस बार भी कुछ ले देकर मामला निपटा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि एसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे शिक्षकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन विद्यालय में इस तरह की शिकायत मिलती रहती है,जनता का कहना है कि ऐसे शिक्षाओं पर अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे यह देखने वाली बात होगी !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी