आगरा: सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगे हैं , और जनता के बीच जाकर चौपाल लगा रहे हैं , और जनता की समस्याओं को त्वरित करने की बाद कह रहें , लेकिन कुछ कर्मचारियों की लेट लतीफी के चलते सरकार के कार्य में ग्रामीण सवाल खड़े कर रहे हैं ,
दरहसल मामल आगरा की एतमादपुर तहसील के गाँव मुरथेेेरर अलीपुर का है जहां पिछले 15 दिनों से लठ्ठे का तार टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ है ,जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लाइनमैन और अन्य कर्मचारियों को दी है लेकिन उसका कोई भी निस्तारण नहीं हुआ है , लिहाजा ग्रामीणों का कहना है अगर गाँव में कोई भी हादसा विधुत से होता है तो इसका जिम्मेदार विधुत विभाग होगा ,जिसमें शिकायत करने वालों में नरेश सिंह, जीतेन्द्र ,सिंह ,गवेन्द्र, धीरेन्द्र ,भमर सिंह, रामप्रताप, आकाश, विनय, कृष्ण गोपाल, पवन, काना