मैनपुरी
11अक्टूबर,2025
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने दि.12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) तथा सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 को निर्विघ्न,सकुशल एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने,परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों हेतु समय से मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज आदर्श जनता इण्टर कॉलेज, अमर शहीद इंटर कॉलेज बेवर,नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव आदि परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते हुये केन्द्र प्रभारियों से कहा कि आज सायं तक सीटिंग प्लान से लेकर सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जायें, सीटिंग प्लान चार्ट उचित ऊंचाई पर लगाया जाये ताकि
अभ्यर्थियों को कक्ष की जानकारी करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही क्लॉक रूम बनाकर वहां किसी की लिखित में ड्यूटी लगायी जाये ताकि अभ्यर्थियों को मोबाइल व अन्य सामग्री जमा करने में असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होने अभ्यर्थियों से कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दशा में पहुंच जायें,परीक्षा प्रारंभ होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का गेट आयोग के निर्देशानुसार बंद करा दिया जायेगा इसके उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों,स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि प्रत्येक दशा में 07 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 तक व अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे तक जनपद के 16 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी, परीक्षा में 6840 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे,परीक्षा को शान्तिपूर्ण,नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए 16 सेक्टर,16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
उन्होने बताया कि अमर शहीद इंटर कॉलेज बेवर, में 600, कुं.आर.सी.महिला पी.जी. कॉलेज ब्लॉक-ए-बी,कु. रामचन्द्र सिंह लालसिंह कन्या इं.कॉ.जैन इंटर कॉलेज करहल,सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 480-480,नेशनल पीजी कॉलेज भोगांव, राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय कन्या इं.कॉ., किश्चियन इंटर कॉलेज,दयानन्द इंटर कॉलेज,नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव,श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, देवनागरी इंटर कॉलेज कुरावली,मलिखान सिंह इंटर कॉलेज कुरावली,आदर्श जनता इंटर कॉलेज बेवर में 384-384 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे,परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 01 सब इंस्पेक्टर,03 आरक्षी, 02 महिला आरक्षी तैनात रहेंगे,वरिष्ठ अधिकारी भी निरतर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की गतिविधि पर नजर रखेंगे।
उन्होने कहा कि परीक्षा की सुचिता,गोपनीयता किसी के द्वारा भंग करने का प्रयास किया गया तो दोषी के विरूद्ध नकल अध्यादेश की सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।