मैनपुरी
10 अक्टूबर,202
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के कम में जनपद में दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ.श्वेता सैनी के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के.पाठक के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान संचालित है!
जिसके अंतर्गत कुरावली बाजार से दिनेश चंद्र जैन,घिरोर रोड कुरावली स्थित राधा स्वीट से खोया का नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 20 किलोग्राम खराब घेवर कीमत लगभग रू.10 हजार को नष्ट करवाया गया !
तथा 25 किलोग्राम दूषित छेना-रसगुल्ला जिसमें कीड़े पड़े थे कीमत लगभग रु. 8500 नष्ट करवाया गया,देवी रोड स्थित मोहित इंटरप्राइजेज से वनस्पति महक ब्रांड का एक नमूना संग्रहित किया गया !
इलाबास बाजार में विष्णु शर्मा द्वारा पिकअप पर रखकर बिक्री के लिए लाए 3.5 कुंतल खोये में से खोया के दो नमूने संग्रहित किए गए तथा जय श्री श्याम स्वीट हाउस इलाबास से रंगीन मिठाई के दो नमूने संग्रहित किए गए तथा दुकान में अत्यधिक गंदगी पाई गई !
जिसमें सुधार हेतु नोटिस जारी किया जा रहा है,टीम को उप जिलाधिकारी कुरावली नीरज कुमार द्विवेदी द्वारा कुरावली में नेतृत्व प्रदान किया गया तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनोज कुमार,इंद्रजीत सिंह,प्रदीप कुमार,बृजेंद्र कुमार तथा एलाऊ थाने के स्टेशन अफसर पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी