मंदसौर पुलिस
प्रेस नोट दिनांक 04.10.25
• बासमती चावल की फर्जी बिल्टी पर ले जाई जा रही 01 करोड 10 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब पकडी गई।
• मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा एक अंतर्राज्यीय शराब तस्करो से ट्रक कंटेनर मे भरी 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
• कार्यवाही विवरणः- म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान तहत श्री विनोद मीणा पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री टी एस बघेल अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा 01 आरोपी के कब्जे वाले ट्रक कंटेनर मे से 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 04.10.25 को थाना नाहरगढ पर पदस्थ सउनि रशीद पठान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसई – डिगांव रोड , झलारा फंटा के यहा नाकाबंदी करने पर बसई तरफ से डिगांव तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सुचना मुताबिक एक ट्रक कन्टेनर क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 को रोका । जो कंटेनर के केबिन मे ड्रायवर बैठा था। जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकडा ओर ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान का होना बताया बाद कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर मे 640 अंग्रेजी शराब की पेटीया भरी होना पाई गई बाद शराब के संबंध मे पुछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया । अवैध शराब के संबंध आरोपी से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी –
1. भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान
,
जप्तशुदा मश्रुका –
1. 640 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 1 करोड 10 लाख रुपये ।
2. घटना मे प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 किमती 50 लाख रुपये।
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी, सउनि रशीद पठान , प्रआर 116 रमीज राजा , प्रआर 121 अर्जुन सिंह , आर 311 महेंद्र सिंह , आर 486 लाखन सिंह , आर चालक 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा ।