मैनपुरी
29 सितम्बर,2025
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय में मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों की छात्राओं ने कन्या भ्रुण हत्या पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, वह बेहद सराहनीय थी !
विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि आज की बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है,शिक्षा के क्षेत्र में भी बेटियों ने परचम लहराया है!
हर वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां ही बाजी मार रही हैं,उन्होंने कहा कि हमें ऐसा वातावरण सृजित करना है कि यदि बेटियों की बात हो तो बेटे ताली बजाएं और यदि बेटों की बात हो तो बेटियां ताली बजाएं।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य स्वावलंबन,सम्मान,सुरक्षा है, कुछ वर्षों में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है !
महिला बालिका सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बेहद संवेदनशील है,बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं !
आज प्रदेश की महिलाएं बालिकाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं. विभिन्न योजनाओं से जुडकर महिलाओं की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है, महिलाएं स्वावलंबी बनकर अपने परिवार,समाज,देश, प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने उपस्थित बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें, शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त की जा सकती है,उन्होंने कहा कि आज की बेटियां थल से लेकर वायु तक,प्रशासनिक क्षेत्र से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन कर रही है!
भगवान ने गृहस्थी चलाने का हुनर भी महिलाओं को ही दिया है,घर चलाने की क्षमता पुरुष में नहीं है।
सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड ने कहा कि लोग कहते हैं की बेटियों का घर नहीं होता,सच तो यह है की बेटी के बिना घर-परिवार की कल्पना भी नहीं की जा सकती !
मां के किरदार के रूप में महिला कितनी ममतामयी होती है,बेटी के रूप में परिवार को कितना प्यार देती है, बेटियां एक कुल को नहीं बल्कि दो कुल का नाम रोशन करती है।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने मां को सम्मान देने के लिए वृक्षारोपण महाभियान में एक पौधा मां के नाम रोपित करने का आह्वान किया!
पौधा रोपित कर उसकी देखभाल करें,पौधा विकसित होकर अपनी ममतामयी छांव के साथ पर्यावरण संतुलन में भी अपना योगदान देगा।
उन्होंने उपस्थित छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें,जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें,किताबों से मित्रता करें !
प्रत्येक चेप्टर को मन लगाकर पढ़ें,पुस्तकों से वार्ता करें,यही पुस्तकें आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगीं।
उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है,ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भी देश की बहादुर बेटियां ही थीं।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि महिलाओं-बालिकाओं के प्रति समाज का नजरिया तेजी से बदला है!
आज समाज में महिलाओं को बराबरी का हिस्सा मिल रहा है,केंद्र-प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पाकर आज महिलाएं स्वावलंबी बन रही है!
आर्थिक रूप से सशक्त होने के फलस्वरूप महिलाओं को समाज में सम्मान मिल रहा है, उन्होंने उपस्थित बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि अपनी शिक्षा,सुरक्षा,स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहें, शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी कर अपने परिवार और आस-पास की पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने में योगदान दें। उन्होने बालिकाओं से कहा कि यदि कोई समस्या हो तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,वीमेन पॉवर लाइन 1090,वीमेन हेल्पलाइन 181,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मद्द प्राप्त करें।
इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत भोगांव नेहा तिवारी के अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय राजेश कुमार यादव,सुघर सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक,छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन शीला तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















