थाना सैंया का सिपाही न्यू आगरा में गिरफ्तार
युवक के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार
दो साथियों संग 24 घंटे कार में बंधक बनाए रखा
छोड़ने के नाम पर युवक के परिजनों से मांगे पांच लाख
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा सिपाही
मुकदमा दर्ज कर आरोपी भेजे गए जेल
ऑनलाइन गेमिंग में युवक ने कमाए थे कुछ पैसे
आरोपियों को लगा युवक ने कमाए करोड़ों रुपए
करोड़ों कमाने वाले युवक से लाखों रुपए वसूलने की थी प्लानिंग
वसूली की प्लानिंग पूरी होने से पहले न्यू आगरा पुलिस ने किया भंडाफोड़
थाना न्यू आगरा क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट :-अर्पित राजावत /आगरा